खलारी : बालू तस्करी पर बवाल, अपराधियों ने घर में घुसकर की फायरिंग

कोयलांचल क्षेत्र खलारी और पिपरवार कोयला तस्करी के लिये हमेशा से चर्चा में रहा है, लेकिन अब यहां बालू तस्करी ने हिंसक रूप ले लिया है। दरअसल कल रात, तकरीबन 9 बजे खलारी के पुरनी राय गांव में शंकर महतो के घर पर अपराधियों ने हमला बोल दिया। अपराधी घर की सीढ़ियों तक पहुंचे और शंकर महतो का नाम लेकर दो राउंड फायरिंग की।
दरवाजा चीरते हुए निकली गोली
अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली दरवाजे को चीरते हुए घर के अंदर रखे बर्तन में जा लगी। इससे पहले, तीन ग्रामीणों - मनोज महतो, दिलेश्वर महतो और शंकर महतो को 8092249278 और 7739667799 नंबरों से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने घटना स्थल से नाइन एमएम की गोलियों का खोखा बरामद किया है। फायरिंग के दौरान शंकर महतो घर पर नहीं था, जिससे वह बाल-बाल बच गया।

जांच में जुटी खलारी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही खलारी पुलिस सक्रिय हो गई। डीएसपी रामनारायण चौधरी और थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। यह मामला उस समय और भी गंभीर हो गया जब पता चला कि इसी शुक्रवार की सुबह राय पंचायत के ग्रामीणों ने एक बैठक कर सपही नदी से बालू निकालने का विरोध किया था। बैठक में सिर्फ पंचायत क्षेत्र के काम के लिए बालू निकालने पर सहमति बनी थी, लेकिन ग्रामीण बाहरी इलाकों में बालू की तस्करी का विरोध कर रहे हैं, जो इस हिंसा की मुख्य वजह मानी जा रही है।