Movie prime

खूंटी पुलिस की नक्सल विरोधी कार्रवाई, पीएलएफआई के पांच हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

 

खूंटी जिले में नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ पुलिस का अभियान नए साल की शुरुआत से तेज हो गया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने अब तक पांच हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। तीन जनवरी को जरियागढ़ पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। वहीं, सोमवार को कर्रा क्षेत्र के रोन्हे जंगल से दो और नक्सलियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में विकास गोप और निमेश गोप शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 8 एमएम के 2 जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम के 9 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल और पीएलएफआई के 4 पर्चे बरामद किए हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
तोरपा डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के नक्सली रोन्हे जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इस पर डीएसपी केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम में सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह समेत रनिया, जरियागढ़ और कर्रा थाना की पुलिस शामिल थी। टीम ने जंगल की घेराबंदी कर दोनों नक्सलियों को खदेड़कर गिरफ्तार किया।

डीएसपी केरकेट्टा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने स्वीकार किया है कि वे पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप और शिवकुमार साहू उर्फ चरकू के निर्देश पर फायरिंग और रंगदारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद हथियारों और पर्चों को भी जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अभियान जारी रहेगा और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।