Movie prime

Koderma: झुमरी तिलैया नगर परिषद के सिटी मैनेजर 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झुमरी तिलैया नगर परिषद के सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय को 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, नगर परिषद क्षेत्र में होर्डिंग लगवाने के नाम पर गायत्री इंटरप्राइजेज के संचालक से कई बार पैसे की मांग की गयी थी। इसके बाद गायत्री इंटरप्राइजेज के संचालक ने एसीबी को इसकी जानकारी दी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसीबी ने प्रशांत भारतीय को रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।