Movie prime

पारंपरिक ग्राम स्वशासन को मान्यता देने की मांग को लेकर कुड़मी महतो प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाकात

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज राज भवन में कुड़मी महतो समुदाय के पारंपरिक ग्राम स्वशासन व्यवस्था से जुड़े पदाधिकारियों और ग्राम सभा के सदस्यों ने शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के समक्ष अनुरोध रखा कि टोटेमिक कुड़मी/कुड़मी महतो समाज की पारंपरिक ग्राम शासकीय प्रणाली में ‘हेडमेन महतो’ की जो ऐतिहासिक भूमिका है, उसे अनुसूचित क्षेत्र में पेसा अधिनियम (PESA) के अंतर्गत औपचारिक रूप से शामिल किया जाए।

उन्होंने राज्य में पेसा कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए राज्यपाल से पहल करने की मांग भी की, जिससे पारंपरिक स्वशासन को कानूनी मान्यता मिल सके।