Movie prime

लातेहार: विद्यालय परिसर में मधुमक्खियों का कहर, 20 से अधिक छात्रों पर किया हमला, एक की हालत गंभीर

लातेहार ज़िले के चंदवा प्रखंड स्थित सारंग मध्य विद्यालय में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विद्यालय परिसर में मौजूद मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक छात्रों पर हमला कर दिया। इस हमले में 20 से अधिक विद्यार्थी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

सूत्रों के अनुसार, विद्यालय के परिसर में एक पेड़ पर मधुमक्खियों ने बड़ा छत्ता बना रखा था। घटना के समय छात्र स्कूल परिसर में लगे पौधों को पानी दे रहे थे। इसी दौरान किसी वजह से मधुमक्खियों का छत्ता हिल गया और उन्होंने बच्चों पर धावा बोल दिया। अचानक हुए हमले से स्कूल में भगदड़ मच गई और छात्र जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, लेकिन कई छात्र डंक का शिकार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षक वर्ग ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि अधिकांश छात्रों की स्थिति अब स्थिर है, हालांकि एक बच्चे की हालत चिंताजनक बनी हुई है। कुछ बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि बाकी का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने आश्वासन दिया है कि घायलों को हर संभव चिकित्सीय सहायता मुहैया कराई जा रही है। विद्यालय प्रबंधन ने भी भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए एहतियात बरतने की बात कही है।