लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर अमन साहू के सहयोगी समेत पांच अपराधी गिरफ्तार

लातेहार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के सहयोगी राहुल सिंह गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये अपराधी बालूमाथ थाना क्षेत्र के जोगियाडीह मैदान में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के चेतर निवासी वीरेंद्र गंझू, मुन्ना गंझू, उमेश गंझू, हेरहंज थाना क्षेत्र के कसमार निवासी दिलीप उरांव और बरियातू के बारीखाप निवासी विकास साव के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक 7.65 एमएम का देशी पिस्तौल, दो देशी कट्टा, 16 गोली, 7 मोबाइल फोन और दो पल्सर बाइक बरामद की है।

कोयला व्यवसायी के घर फायरिंग और लेवी वसूली में थे शामिल
लातेहार एसपी कुमार गौरव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ये सभी अपराधी कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह के घर फायरिंग करने और फोरलेन सड़क निर्माण साइट पर गोलीबारी की घटनाओं में शामिल थे। इसके अलावा, ये अपराधी राहुल सिंह के इशारे पर ईंट भट्ठों से लेवी वसूलते थे। गिरफ्तार अपराधियों में उमेश गंझू पर दो, जबकि मुन्ना गंझू और दिलीप गंझू पर एक-एक आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये पहले भी जेल जा चुके हैं। पुलिस अब इस गिरोह के लेवी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
बताते चलें कि इस कार्रवाई का नेतृत्व बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी ने किया। उनकी अगुवाई में पुलिस की एक विशेष टीम ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। फिलहाल, सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है।