लातेहार: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौ*त, रेलवे टिकट से हुई पहचान

लातेहार जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। छिपादोहर थाना क्षेत्र के हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव बरामद किया गया है। मौके से उसका मोबाइल और हेहेगड़ा से लातेहार तक का रेलवे टिकट मिला है। मृतक की पहचान 20 वर्षीय सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई, जो चुंगरू पंचायत के चहल गांव निवासी दसई सिंह का बेटा था।
प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह मेला देखकर हेहेगड़ा से वापस लौट रहा था। संभवतः ट्रेन से उतरते समय संतुलन बिगड़ने के कारण वह हादसे का शिकार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने बताया कि यह घटना रात करीब एक बजे की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
