लातेहार : जिला परिषद सदस्य एवं संयुक्त ग्राम सभा मंच के संयोजक कन्हाई सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
Jun 24, 2024, 19:23 IST

लातेहार बरवाडीह के जिला परिषद सदस्य एवं संयुक्त ग्राम सभा मंच के संयोजक कन्हाई सिंह अपने समर्थकों के साथ आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हें पार्टी का पटका एवं माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया।
इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों में किये गए ऐतिहासिक कार्यों एवं विचार से प्रभावित होकर लोग अन्य दलों को छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे है।