लोहरदगा : हथियार खपाने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर, पांच हथियार समेत 82 जिंदा गोली जब्त
Oct 22, 2024, 15:19 IST

लोहरदगा पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार तस्करी के मामले में दो तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों में रांची के इटकी निवासी कुंदन गोप उर्फ लंगड़ा और चिरंजीव कृष्णा शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 5 हथियार और 82 जिंदा गोलियां बरामद की हैं।
लोहरदगा एसपी हिरश बिन जमा ने जानकारी देते हुए बताया कि जमगाई रोड से हथियारों की सप्लाई की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। इस पर एसआईटी का गठन कर छापेमारी की गई, जिसके तहत भंडरा थाना की पुलिस ने पंडरिया के आम बागान के पास से दोनों तस्करों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम भी उजागर किए हैं। पुलिस जल्द ही बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में है।
