Movie prime

मनोहरपुर : जोगी भट्ठा में NIA की छापेमारी, माओवादी टेरर फंडिंग की जांच जारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज अहले सुबह चाईबासा जिले के मनोहरपुर स्थित जोगी भट्ठा में छापा मारा। इस कार्रवाई को माओवादियों की टेरर फंडिंग से जोड़ा जा रहा है। एनआईए की टीम ने एक करोड़ के इनामी माओवादी मिसिर बेसरा और माओवादी फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के खिलाफ दबिश दी। एनआईए की टीम इनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी तलाशी कर रही है।

मिसिर बेसरा, जो झारखंड समेत पड़ोसी राज्यों में एक-एक करोड़ के इनाम के साथ वांछित है, इस संगठन का मास्टरमाइंड है। वह मूल रूप से गिरिडीह जिले के मदनडीह गांव का रहने वाला है और पॉलित ब्यूरो का सदस्य है।

एनआईए को शक है कि जोगेश्वर गोप के ईंट भट्ठे का इस्तेमाल माओवादियों की फंडिंग के लिए किया जा रहा है। एनआईए को इस बारे में कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। झारखंड में एनआईए टेरर फंडिंग के मामलों की जांच कर रही है और इस सिलसिले में कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है। हालांकि, मनोहरपुर मामले में एनआईए ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।