रांची-पटना रोड पर भीषण जाम, घंटों फंसे रहे लोग
आज रांची-पटना रोड (NH-33) पर एक दर्दनाक हादसे के बाद भयानक जाम लग गया। रामगढ़ के कुज्जु ओपी क्षेत्र के नया मोड़ पर एक ट्रेलर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क को बांस-बल्ली से पूरी तरह ब्लॉक कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगी।
हादसे में मौके पर ही एक युवक चंदन मुंडा की मौत हो गई, जबकि राजा मुंडा की अस्पताल ले जाते समय और आदित्य कुमार की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। तीनों युवक कुज्जु के दिगवार बस्ती के रहने वाले थे।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने NH-33 को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। इस घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है और स्थानीय लोगों ने मृतकों के परिवारों के लिए न्याय और मुआवजे की मांग की है।