नीरू शांति भगत ने आजसू से तोड़ा नाता, झामुमो का दामन थामा

लोहरदगा विधानसभा सीट से दो बार आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं नीरू शांति भगत ने अब अपनी राजनीतिक राह बदल ली है। उन्होंने आजसू पार्टी से इस्तीफा देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
नीरू शांति भगत ने आज रांची स्थित झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल हुईं। झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने उन्हें सदस्यता दिलाई और पार्टी में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर झामुमो के कई वरिष्ठ नेता और नीरू शांति भगत के समर्थक भी मौजूद रहे।
सूत्रों की मानें तो कुछ दिन पहले ही नीरू शांति भगत ने राज्य के मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। तभी से उनके झामुमो में आने की चर्चाएं तेज़ हो गई थीं।
गौरतलब है कि नीरू शांति भगत, लोहरदगा के पूर्व विधायक और आजसू के वरिष्ठ नेता रहे दिवंगत कमल किशोर भगत की पत्नी हैं। पति की मृत्यु के बाद आजसू ने उन्हें दो बार लोहरदगा से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन दोनों ही चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनके करीबियों का मानना है कि आजसू में जारी अंदरुनी विवाद और तालमेल की कमी के चलते वे अपनी राजनीतिक ज़मीन नहीं बना सकीं।
