Movie prime

चतरा की नवनियुक्त उपायुक्त कृतिश्री ने समाहरणालय में पदभार संभाला, योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का लिया संकल्प

आज समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में कृतिश्री ने चतरा जिले के 39वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बात करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है।
नवीन उपायुक्त ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को शत प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुँचाने का संकल्प लिया। इसके अलावा, उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सृजन और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कुछ विशेष कार्य करने की योजना साझा की।
इससे पहले, उपायुक्त कृतिश्री के चतरा जिले में आगमन पर उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।