Movie prime

समन अवहेलना मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर 30 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दायर क्रिमिनल रिट पर अब 30 अगस्त को सुनवाई होगी। हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा रांची के एमपी-एमएलए कोर्ट में दायर याचिका को निरस्त करने के लिए यह क्रिमिनल रिट दाखिल की है। ईडी ने सोरेन पर समन की बार-बार अवहेलना का आरोप लगाते हुए यह याचिका दाखिल की थी। 

जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 10 बार समन भेजा था, लेकिन सीएम केवल दो बार ही पेश हुए। इसे लेकर ईडी ने समन की अवहेलना मानते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। रांची सीजेएम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और बाद में यह मामला एमपी-एमएलए कोर्ट को स्थानांतरित हो गया। हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट से इस शिकायतवाद को निरस्त करने की मांग की है, और अब इस पर 30 अगस्त को सुनवाई होगी।