गिरिडीह के निमियाघाट थाना को मिला सर्वश्रेष्ठ थाना का पुरस्कार

झारखंड के गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना को देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में शामिल होने का सम्मान मिला है। यह गर्व का पल था जब गिरिडीह के तत्कालीन थानेदार राणा जंगबहादुर को ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 'बेस्ट थाना' की ट्रॉफी दी गई। इस उपलब्धि ने न केवल राणा जंगबहादुर का हौसला बढ़ाया, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया।
गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में निमियाघाट थाना को 'मॉडल थाना' के रूप में चुना गया। एसपी डॉ. विमल कुमार, डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ी। एसपी ने पूरे पुलिस दल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और यह कहा कि यह सफलता पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है।

गृह मंत्रालय हर साल देशभर के थानों का निरीक्षण करता है, जिसमें थाने की सुविधाओं, व्यवस्थाओं और सुरक्षा उपायों की जांच की जाती है। निमियाघाट थाना ने इन सभी मानकों पर खुद को साबित किया और इसे तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में स्थान मिला।