CISF के लाठीचार्ज से बोकारो में बवाल, एक की मौत, कई घायल
Apr 3, 2025, 20:13 IST

बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) की सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ द्वारा किए गए लाठीचार्ज में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई महिलाएं घायल हो गईं। मृतक की पहचान 26 वर्षीय प्रेम महतो के रूप में हुई, जो महुआर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई।
विस्थापित नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एडीएम बिल्डिंग के पास अचानक लाठीचार्ज कर दिया गया। इस घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो की कांग्रेस विधायक स्वेता सिंह मौके पर पहुंचीं। उन्होंने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपनी जमीन दी, उन्हें अब रोजगार मांगने पर लाठियों से जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस घटना के बाद आंदोलन और तेज होगा।
वहीं, लाठीचार्ज की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में विस्थापित एडीएम बिल्डिंग के पास एकत्र हो गए, जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया।