Movie prime

सदन के अंदर अंधेरे में धरने पर बैठे विपक्षी विधायक, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

झारखंड विधानसभा में बीजेपी और आजसू के विधायक सदन समाप्त होने के बाद भी धरने पर बैठे रहे। सरकार द्वारा लाइट, एसी और पंखा बंद करने के बावजूद वे अंधेरे में ही धरने पर डटे रहे। विपक्षी विधायकों की मांग है कि जब तक राज्य सरकार 2019 के चुनावी वादों पर स्पष्टीकरण नहीं देती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इनमें रोजगार और स्थानीय नीति जैसे मुद्दे शामिल हैं। 

विधायकों का कहना है कि वे झारखंड के लोगों की मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं, परंतु सरकार की ओर से बिजली और पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है। पानी की समस्या और शौचालय जाने में असुविधा के बावजूद, वे अपने धरने पर अडिग हैं। उनका आरोप है कि जो सदस्य बाहर जा रहे हैं, उन्हें अंदर नहीं आने दिया जा रहा है और जो अंदर हैं, उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि वे तब तक नहीं हटेंगे जब तक सरकार उनके सवालों का उचित जवाब नहीं देती।

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धरने पर बैठे विधायकों से मिलने पहुंचे। हालांकि विधायकों ने मुख्यमंत्री की बात नहीं मानी। विधानसभा से बाहर निकल कर मीडिया से मुखातिब होते हुये हेमंत सोरेन ने कहा कि इस पर कल बात करेंगे।