Movie prime

पलामू : पुलिस की वर्दी पहनकर करते थे लूटपाट, 4 बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

 

पलामू में लूट का एक अनोखा वारदात सामने आया है। यहां पुलिस की वर्दी पहनकर लुटपाट करने के मामले में पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरूवार को अमानत नदी के किनारे डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि, दो अपराधी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 पुलिस की वर्दी, दो देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक टॉर्च बरामद किया। वहीं, सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 

मामले के संबंध में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पिपराटाड़ क्षेत्र में कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में घेराबंदी कर छापेमारी की। जिसमें 4 अपाधियों को पकड़ लिया गया। हालांकि, दो अपराधी भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी ने अपराधियों के संबंध में बताया कि गिरफ्तार अपराधी पुलिस की वर्दी पहनकर लूट और डकैती की घटना को अंजाम देते थे। अपराधी पुलिस की वर्दी चितकबरा ड्रेस पहनकर आने जाने वाले वाहन सवारों को रोकते थे और थाना का स्टॉफ बताकर जांच के बहाने उनकी संपत्ति लूट लेते थे. सुबह थाने पर आकर सामान ले जाने की बात कहते थे. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।