Movie prime

झारखंड में पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा, क्यों खोजे गये “ए” पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले जवान?

 

प्रधानमंत्री मोदी के झारखंड में दो दिवसीय दौरे को लेकर हर स्तर की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से सजग हैं. 

jharkhand visit of pm narendra modi taste jharkhandi cuisine these  delicious dishes can be served see photos jbj | PHOTOS: प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी लेंगे झारखंडी डिशेस का स्वाद, परोसे जा सकते ...

सिविल सर्जन ने आर्किड अस्पताल से समन्वय बनाकर कारकेड के लिए सम्पूर्ण सुविधा से लैश कार्डियक एंबुलेंस वाहन तैयार कर लिया हैं. इस वाहन में चिकित्सा दल, आवश्यक उपकरण एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ डॉक्टर तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्लड ग्रुप “ए” पॉजिटिव हैं. आपात स्थिति को देखते हुए चार “ए” पॉजिटिव ब्लड ग्रुप पुलिसकर्मी की तैनाती कारकेड में हुई है. किसी भी परिस्थिति में जरुरत पड़ने पर इन पुलिसकर्मी का ब्लड इस्तेमाल किया जाएगा.
सार्जेंट मेजर-1 को निर्देश दिया गया है कि स्वास्थ्य विभाग को चार पुलिसकर्मी ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले पूरी जांच प्रक्रिया करवा कर सिविल सर्जन को उपलब्ध करायेंगे. इसके अलावा चारों पुलिसकर्मी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारकेड में मौजूद एंबुलेंस में तैनात होंगे.