Movie prime

कुख्यात अपराधी राहुल सिंह के घर पर पुलिस ने की कुर्की जब्ती

लातेहार जिले के कुख्यात अपराधी राहुल सिंह की संपत्ति पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया को अंजाम दिया। यह कदम न्यायालय के निर्देश पर चंदवा थाना पुलिस द्वारा उठाया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसके घर से बर्तन, फर्नीचर, दरवाजे समेत अन्य सामान जब्त किया। यही नहीं, घर की छप्पर को भी पूरी तरह तोड़ दिया गया।

इससे पहले पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर राहुल सिंह के घर पर इश्तेहार चिपकाकर उसे आत्मसमर्पण करने का अंतिम मौका दिया था। लेकिन आरोपी ने अदालत के समक्ष पेशी नहीं की। इसके बाद कोर्ट के आदेश के आलोक में चेतर गांव स्थित उसके आवास पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि राहुल सिंह के खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर है। चंदवा थाना में 29 दिसंबर 2023 को दर्ज कांड संख्या 232/23 में उसे आरोपी बनाया गया है। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 385, 387, 307, 34 के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धारा 27 और CLA एक्ट की धारा 17 के तहत मामला दर्ज है। पुलिस अब भी उसकी तलाश में जुटी है।