सिरमटोली फ्लाईओवर पर सियासी घमासान, कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव ने सरकार पर लगाया आदिवासी भावनाओं की अनदेखी का आरोप

सिरमटोली फ्लाईओवर के उद्घाटन को लेकर राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री रामेश्वर ऊरांव ने भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने मरांडी की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि इस परियोजना में आदिवासी समुदाय की भावनाओं को नजरअंदाज किया गया है।
रामेश्वर ऊरांव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "चाहे पिछली सरकार हो या वर्तमान, किसी ने भी आदिवासियों की भावनाओं को महत्व नहीं दिया। सिरमटोली क्षेत्र में आदिवासी समाज की जनसंख्या सबसे अधिक है और हम सभी इस मुद्दे पर एकजुट हैं।" उन्होंने आगे कहा, "किसी भी निर्माण कार्य से पहले स्थानीय लोगों की राय जानना और उनकी भावनाओं को समझना सरकार का दायित्व होता है। अब यह उपेक्षा धीरे-धीरे लोगों के दिलों को आहत करती रहेगी।"

गौरतलब है कि बाबूलाल मरांडी पहले ही इस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साध चुके हैं और कहा था कि आदिवासी समाज खुद को ठगा महसूस कर रहा है। अब रामेश्वर ऊरांव के बयान से स्पष्ट है कि यह मामला आने वाले दिनों में और राजनीतिक रंग ले सकता है।