अमन साहू एनकाउंटर पर विधानसभा में गरमाई राजनीति, बाबूलाल ने बताया सही कदम

झारखंड के कुख्यात अपराधी अमन साहू के एनकाउंटर के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विधानसभा में भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने इस कार्रवाई को न्यायोचित ठहराते हुए कहा कि अपराधियों का यही अंजाम होना चाहिए। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर कोई अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा, तो पुलिस भी चुप नहीं बैठेगी।
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले विधानसभा में बाबूलाल ने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि "हेमंत है तो अपराधियों में हिम्मत है।" अब अमन साहू के मारे जाने के बाद उन्होंने यह स्पष्ट किया कि एनकाउंटर में कुछ भी गलत नहीं हुआ। वहीं, राज्य सरकार की ओर से मंत्री सुदिव्य सोनू ने बयान दिया कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनकाउंटर में अमन साहू की मौत हो गई है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि झारखंड में कानून का शासन कायम रहेगा और कोई भी अपराधी पुलिस या सरकार को चुनौती देने की हिम्मत नहीं कर सकेगा।

कैसे मारा गया अमन साहू?
अमन साहू को पुलिस ने पलामू के चैनपुर में उस समय मार गिराया, जब रायपुर से रांची ला रही पुलिस टीम पर हमला हुआ। इस दौरान अमन ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे ढेर कर दिया।