केंद्रीय बजट पर झारखंड में सियासत गरम, बीजेपी ने बजट को बताया ऐतिहासिक

केंद्रीय बजट को लेकर झारखंड में राजनीतिक बहस तेज हो गई है। विपक्ष जहां इसे झारखंड की अनदेखी करार दे रहा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बजट की सराहना करते हुए इसे पूरे देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।
मध्यमवर्गीय लोगों को राहत
बजट में मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आयकर छूट की सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने के फैसले को केंद्र सरकार की बड़ी पहल बताया गया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इससे खासतौर पर नौकरीपेशा लोगों और छोटे उद्यमियों को राहत मिलेगी। इसके अलावा, मेडिकल और इंजीनियरिंग की सीटों में बढ़ोतरी को छात्रों के लिए बड़ी सौगात करार दिया गया है।

झारखंड के लिए फायदेमंद बजट?
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि बजट में झारखंड को लेकर किसी प्रकार की उपेक्षा नहीं हुई है। उन्होंने तर्क दिया कि बजट किसी एक राज्य के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के समग्र विकास को ध्यान में रखकर बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आयकर छूट और शिक्षा क्षेत्र में किए गए बदलावों का लाभ झारखंड के लोगों को भी मिलेगा।
बीजेपी कार्यालय में बजट पर विशेष कार्यक्रम
बजट की घोषणा के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, व्यापारी और अर्थशास्त्री शामिल हुए। कार्यक्रम में बजट की उपलब्धियों पर चर्चा की गई और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया गया।