Movie prime

27 लाख के लिये राजस्थान के व्यवसायी की निर्मम हत्या, खूंटी पुलिस ने किया खुलासा, जानिए क्या है मामला

झारखंड में राजस्थान के एक व्यवसायी की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नामकुम पुलिस की मदद से खूंटी पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है। यह मामला खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां सड़क किनारे एक व्यक्ति का धड़ लावारिस हालत में बरामद हुआ था। गहन जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पीड़ित का सिर रांची के नामकुम इलाके से बरामद किया गया है।

मृतक की पहचान राजस्थान के 27 वर्षीय व्यवसायी पुखराज के रूप में हुई है, जो झारखंड में डोडा की खरीद-फरोख्त करता था। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने इस हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने राजस्थान पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी है, ताकि मृतक के परिजन खूंटी पुलिस से संपर्क कर सकें और शव को अपने कब्जे में ले सकें।

हत्या के बाद खेत में गाड़ दिया सिर
खूंटी पुलिस के अनुसार, रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के सुकरीडीह में व्यवसायी पुखराज की हत्या के बाद अपराधियों ने उसका सिर काटकर अरहर के खेत में दफना दिया और धड़ को खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र में फेंक दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए अपराधियों ने यह साजिश रची थी। फिलहाल इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड की तलाश जारी है और पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

40 क्विंटल डोडा खरीदने आया था पुखराज, 27 लाख लेकर हत्या
पुलिस के अनुसार, राजस्थान का व्यवसायी पुखराज 27 फरवरी को 40 क्विंटल डोडा खरीदने रांची आया था। यहां उसकी मुलाकात राज नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने उसे नामकुम ले जाकर दो अन्य लोगों से मिलवाया। उस समय पुखराज के पास 27 लाख रुपये थे, लेकिन जब डोडा उपलब्ध नहीं हुआ तो आरोपियों ने पैसे हड़पने की साजिश रच दी।

तीनों ने मिलकर हथौड़े से वार कर पुखराज की हत्या कर दी और सिर को पास के अरहर के खेत में दफना दिया। शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने धड़ को खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र में फेंक दिया।

ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा ऐसे हुआ
28 फरवरी की सुबह पुलिस को सिर कटा शव मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। खूंटी एसपी अमन कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी वरुण कुमार रजक के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर जांच शुरू करवाई। यह मामला पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश कर दिया।