Movie prime

Ranchi: बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा पत्र, मदद की लगायी गुहार

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिखकर उनसे मदद की गुहार लगायी है। सुनील तिवारी ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें राज्य सरकार द्वारा फर्जी मुकदमों में फंसा दिया गया है और अब उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। उन्होंने इस पत्र की प्रति अपने नेता बाबूलाल मरांडी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, गृह सचिव भारत सरकार, पुलिस महानिदेशक झारखण्ड व एसएसपी रांची को भी संप्रेषित की है। इधर कल ही भाजपा नेता अनुंरजन अशोक द्वारा डोरंडा थाना में अपनी जान की सुरक्षा के लिए शिकायत दर्ज करायी गई है, अब सुनील तिवारी द्वारा मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है।

पत्र में उन्होंने लिखा है कि हाल के दिनों में बाबूलाल मरांडी जी ने अवैध खनन, मुख्यमंत्री के जमीन घोटाले में संलिप्तता और कोयला से उगाही जैसे कई गंभीर मामले उठाए हैं, जिसकी वजह से वह  सरकार संरक्षित अपराधियों के निशाने पर हैं। उन्होंने आगे यह लिखा है कि अब यह जानकारी मिल रही है कि सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार में संलिप्त लॉबी मेरे जान के पीछे पड़ी है और उन्हें परेशान और चुप कराने के लिए फर्जी केस-मुकदमा कराने से लेकर जान तक मरवाने की सोचने जैसे राजनैतिक पूर्वाग्रह ग्रस्त साजिशों से सुरक्षा दी जाए, ताकि षड्यंत्रकारी उन्हें या उनके परिवार को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचा सकें।