Ranchi: विधायक चमरा लिंडा को बड़ी राहत, चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी
May 18, 2023, 16:19 IST

रांची : विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा को एमपी/एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अनामिका किसकु की अदालत ने विशुनपुर के जेएमएम विधायक चमरा लिंडा को बरी कर दिया। उनके खिलाफ सरकारी आदेश एवं चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। अप्रैल 2022 में इस मामले में उनके खिलाफ आरोप गठित हुआ था। पूर्व में सभी पक्षों की बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसले की तिथि गुरुवार निर्धारित की थी। 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान चमरा लिंडा पर गुमला थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।