Movie prime

Ranchi: राजधानी में अपराधियों के हौसले बुंलद, ढाबा मालिक की गोली मारकर हत्या

राजधानी रांची में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुंलद हो गये हैं। न कानून का खौफ न प्रशासन का डर। अपराधी आये दिन गोलीबारी का घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नगड़ी का है, जहां एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने आज शाम शमसुल होदा को गोलियां मार दी। मौके पर ही 45 साल के शमसुल ने दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश भाग निकलने में कामयाब रहे। मारा गया शमसुल नगड़ी में ही अनस नाम का ढाबा चलाता था। वारदात के वक्त भी वह अपने ढाबे में ही काम कर रहा था। घटना ने बाद से इलाके में सनसनी है। मौके पर पहुंची पुलिस को कई खोखे मिले है। हत्या किसने और क्यों की, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।