Ranchi: होटवार जेल में ED का छापा, जमीन घोटाला के आरोपियों में हड़कंप
Nov 3, 2023, 18:56 IST

प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (होटवार) में छापा मारा। आरंभिक जानकारी के मुताबिक झारखंड भूमि घोटाला केस के सिलसिले में ईडी ने यह कार्रवाई की है। ईडी के अधिकारियों ने होटवार जेल में तलाशी ली। बताया जाता है कि ईडी को इनपुट मिला था कि इस केस के गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। सबूत भी मिटाए जा रहे हैं।