Movie prime

Ranchi: अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, CM समेत 20 के खिलाफ FIR दर्ज

साहिबगंज अवैध खनन मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सहित सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है। सीबीआई, ईडी की ओर से की जा रही अवैध खनन की जांच के बाद अब इसी मामले में एक और FIR दर्ज की गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 20 के खिलाफ साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, पंकज मिश्रा, मनीष तिवारी, विभूति कुमार, रामनिवास यादव, अनुरंज किस्फोटा, राजेंद्र दुबे और प्रमोद मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. हाई कोर्ट के आदेश के बाद याचिकाकर्ता ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है।

झारखंड हाईकोर्ट ने 27 अप्रैल को आदेश जारी किया था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह FIR तीर्थनाथ आकाश व अनुरंजन अशोक की ओर से दर्ज कराई गई है। तीर्थनाथ आकाश पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं और जल, जंगल,जमीन एवं आदिवासी मुद्दों का उठाते रहे हैं। वहीं अनुरंजन अशोक पीआईएल कर्ता हैं। आदिवासी मुद्दों पर मुखर होकर अपनी बात रखते हैं। ऐसे कई मुद्दों को उन्होंने कोर्ट में उठाया है। केस दर्ज कराने वालों न केवल सूचनात्मक जानकारी दी है बल्कि वो सारे साक्ष्य भी देने का दावा किया है जो यह बतलाने के लिए काफी हैं कि साहेबगंज में अवैध खनन हो रहा है। वहीं उन्होंने गैर कानूनी तरीके से ट्रांसपोर्टिंग होने के भी साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं।  याचिकाकर्ता तीर्थनाथ आकाश 21 मई 2021 को झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी इसमें कहा गया था कि आरोपियों की मिली भगत से साहिबगंज में रोज 1000 से अधिक ट्रैकों से अवैध पत्थर की ढुलाई हो रही है।