Movie prime

Ranchi: जलाशयों से बिना पानी सुखाये ही कचरा और गाद निकलेगा एक्सकेवेटर

रांची नगर निगम की ओर से अब नयी मशीन द्वारा रांची के जितने भी जलाशय है। उन्हें स्वच्छ और निर्मल करने को लेकर पहल शुरू की गई है, जिसके तहत इसकी शुरुआत रांची के बड़ा तालाब से विधि विधान से पूजा पाठ करके सफाई के लिए नयी मशीन को तालाब में उतारा गया। रांची नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त  ने बताया कि इस नयी तकनीक के मशीन के द्वारा बिना पानी सुखाये ही पानी की गहराई तक जाकर कचरा और गंदगी निकला जाएगा, जिसे जलाशय की वास्तविक गहराई बनी रहेगी और स्वच्छ रहेगी। इसकी शुरुआत रांची के बड़ा तालाब से की गई है। शहर के जितने भी जलाशय हैं सभी में इस मशीन के द्वारा सफाई किया जाएगा। व्यवसायी  ने बताया कि यह नयी तकनीक के मशीन से जलाशयों को बिना पानी सुखाये सफाई की जाती है यह पानी में तैरते हुए सफाई करती है यह मशीन रोड पर भी चल  सकती है पहले तालाबों की सफाई के लिए पानी को सुखाना पड़ता था लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।

बता दें कि करीब 3.15 करोड़ रुपए की लागत वाले आधुनिक एक्सकेवेटर में कई खासियत हैं। इसके बीम की लंबाई पंजा समेत 50 फीट है। जिससे गहरे जलस्तर वाले तालाब, जलाशय और नदियों सेमशीन के जरिए आसानी सेगाद को बाहर निकाला जा सकेगा। वहीं, जल संग्रहण क्षमता को बढ़ानेके लिए तालाब के आधार सेगाद समेत मिट्टी को भी बाहर निकालने में मदद मिलेगी। इससे तालाबों में सालों भर जलस्तर बना रहेगा। उन्होंने आमजन से किसी भी तालाब, जलाशय और नदी में कूड़ा-कचरा नहीं फेंकनेऔर शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में निगम को सहयोग करने का आह्वान किया।