Ranchi: जनकल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन में आईओबी की सुलभता सराहनीय: आर्चबिशप
इंडियन ओवरसीज बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक झारखंड, सर्वेश कुमार ने गुरुवार को पुरुलिया रोड स्थित आर्चबिशप हाउस में जाकर झारखंड धर्म प्रांत के आर्कबिशप फेलिक्स टोप्पो से सद्भावना मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत जारी गतिविधियों से झारखंड के राज्य प्रमुख ने आर्कबिशप फेलिक्स टोप्पो को अवगत कराया। श्री कुमार ने आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो को झारखंड में मिशनरीज द्वारा संचालित काल्याणकारी योजनाओं के सुगम क्रियान्वयन में इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी विवरण साझा किया। आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा जनकल्याण हेतु निभाये जा रहे सामाजिक दायित्व कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। आर्कबिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि इंडियन ओवरसीज बैंक जनकल्याण के कार्यक्रमों में भागीदारी दर्ज करा अप्रतिम मिसाल कायम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक जनसुलभ योजनाओं से समाज के विकास को गति मिलती है। आईओबी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने मुलाकात के दौरान आर्कबिशप फेलिक्स टोप्पो को अश्वस्त किया कि भविष्य में भी बैंक प्रबंधन समाज कल्याण हेतु मिशनरी द्वारा संचालित कार्यक्रमों में अग्रणी सहभागी बना रहेगा। मुलाकात के दौरान आर्कबिशप फेलिक्स टोप्पो व उनके सहयोगियों के साथ-साथ इंडियन ओवरसीज बैंक पुरूलिया रोड शाखा के वरीय शाखा प्रबंधक विकास कुमार व अन्य मौजूद थे।