Movie prime

Ranchi: कड़ी सुरक्षा के बीच ISIS के आतंकी मोहम्मद नसीम को कोर्ट किया गया पेश

कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को आईएसआईएस संगठन के आतंकी मोहम्मद नसीम को रांची सिविल कोर्ट लाया गया। विशेष न्यायालय के समक्ष ATS की टीम ने मोहम्मद नसीम को पेश किया। जिसके बाद कोर्ट ने उसे 22 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया। बता दें कि बुधवार (8 नवंबर) को आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकियों मोहम्मद नसीम और मो. आरिज हसनैन को एटीएस ने हजारीबाग और गोड्डा जिले से गिरफ्तार किया था। मोहम्मद नसीम हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के महतो टोला का रहने वाला है। नसीम की गिरफ्तारी हजारीबाग से ही हुई थी। वहीं दूसरे आतंकी मो.आरिज हसनैन गोड्डा जिले के रहमत नगर का रहने वाला है। आरिज की गिरफ्तारी गोड्डा से की गयी थी। गिरफ्तार दोनों आतंकी तालिबान आतंकी संगठन के संपर्क में थे। दोनों आतंकी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों के संपर्क में थे। इतना ही नहीं दोनों इजराइल और फिलिस्तीन के बीच हो रहे युद्ध को लेकर फिलिस्तीन को सपोर्ट करने के लिए देश छोड़ने की फिराक में थे।