Movie prime

Ranchi: अलग अलग थीम पर काली पूजा पंडालों का किया जा रहा है निर्माण, बंगाल के ढ़ाक एवं विद्युत सज्जा होंगे आकर्षण के केंद्र

महानगर काली पूजा समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने राजधानी के विभिन्न काली पूजा पंडालों का निरीक्षण किया एवं हर्षोल्लास तथा सद्भावना पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। महानगर काली पूजा समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे, रोहित उरांव, महानगर अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मुख्य सलाहकार नन्द किशोर सिंह चंदेल, अशोक यादव, रोहन सिंह, आकाश शर्मा, बबलू वर्मा, संजय सोनी, लक्ष्मण करमाली सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने पूछा पंडालों के निरीक्षण के दौरान व्याप्त समस्याओं को लेकर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर निराकरण किया एवं आयोजन को लेकर समीक्षा किया।

समिति ने काली पूजा पंडाल को दिये गये गाइड लाइन के तहत सभी पूजा पंडालों को 500 मीटर के दायरे में नशा पान से दूर रखना है,  पंडाल के आसपास आतिशबाजी किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए, उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही ध्वनि यंत्र ( साउण्ड सिस्टम) का उपयोग करना है, सभी पूजा पंडालों को अग्निशामक यंत्र भी लगाने का निर्देश दिया गया है, महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है जिसका पालन किया जा रहा है। मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे एवं महानगर अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन महानगर काली पूजा समिति एवं पूजा पंडालों को त्योहार के आयोजन में पूरा सहयोग कर रही है इसके लिए काली पूजा समिति सबको धन्यवाद देती है। अलग अलग थीम पर राजधानी में पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, बंगाल के ढ़ाक एवं विद्युत सज्जा पूजा के आकर्षण होंगे। सभी पूजा पंडालों का उद्धघाटन 12 नवम्बर को होगा। झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव महाकाली पूजा समिति कचहरी रोड के पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे।