Movie prime

रांची में वकील के खिलाफ मामला दर्ज, ईडी जांच के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोप

रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच से बचाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। पंडरा थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, वकील सुजीत कुमार पर आरोप है कि उन्होंने पीड़ित संजीव पांडेय और उनके अधिकारी मित्रों से ईडी की चार्जशीट में नाम शामिल न करने के नाम पर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की। संजीव पांडेय का कहना है कि सुजीत कुमार ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि वह उन्हें ईडी के केस से बचा लेंगे, लेकिन इसके बावजूद उनके नाम चार्जशीट में आ गए।

जब संजीव पांडेय ने वकील सुजीत कुमार से अपने पैसे वापस मांगे, तो वकील ने पैसा न होने का हवाला देकर 54 चेक जारी कर दिए और अपनी कार भी सौंप दी। इसके अलावा, एक एग्रीमेंट भी कर लिया गया, लेकिन पैसा नहीं लौटा।

वकील ने दर्ज कराया अपहरण का मामला
इस मामले में वकील सुजीत कुमार ने संजीव पांडेय के खिलाफ भी एक गंभीर आरोप लगाते हुए अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। वकील का आरोप है कि संजीव पांडेय और उनके साथियों ने उनका अपहरण कर लिया और 12 लाख रुपये वसूलने के बाद उन्हें छोड़ा। पंडरा थाने के प्रभारी मनीष ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एक तरफ ठगी और पैसे के लेन-देन का मामला है, तो दूसरी तरफ अपहरण का आरोप। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।