Movie prime

Ranchi: नक्सलियों जमकर मचाया उत्पात, रेलवे पुल निर्माण लगे चार वाहनों को फूंका

नक्सलियों ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया।  रांची और लातेहार जिले के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित मैक्लुस्कीगंज के चट्टी नदी के पास रेलवे पुल निर्माण के साइडिंग पर सोमवार देर रात चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार, चट्टी नदी पर रेलवे का पुल निर्माण किया जा रहा है। इसी जगह सोमवार की शाम एक हाईवा ब्रेकडाउन हो गया। उसे बनवाने के लिए रांची जिले के रहने वाले वाहन मालिक अपनी कार से साइडिंग के पास आए थे। इसी बीच अचानक हथियारबंद नक्सली वहां पहुंच गए। नक्सलियों ने उपस्थित मजदूरों को एक तरफ खड़े होने का आदेश दिया। उसके बाद हाइवा, पोकलेन, डंपर और एक कार को जला दिया। नक्सली लगभग आधे घंटे तक घटनास्थल पर उत्पात मचाते रहे। इस दौरान उन्होंने सभी मजदूरों का मोबाइल जब्त कर लिया और उनके साथ मारपीट भी की। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मजदूरों की धमकी देते हुए घटनास्थल से चले गए।