Movie prime

Ranchi: महंगाई की मार से थोड़ी राहत, यहां 25 रुपए किलो बिक रहा प्याज

प्याज इन दिनों लोगों को खूब रुला रहा है। राजधानी रांची में प्याज के दाम 60-80 रुपये तक हो गये है। तो कहीं बढ़िया प्याज 100 रुपये किलो मिल रहा है। इसी बीच सरकार ने लोगों को महंगाई की मार से थोड़ी राहत देने की कोशिश की है। भारत सरकार के उपक्रम नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन रांची में कई जगहों पर सस्ते दर पर लोगों को प्याज मुहैया करा रही है। रांची के बिरसा चौक, शहीद चौक समेत कई जगहों पर सरकार 25 रुपये किलो प्याज लोगों को दे रही है। प्रति व्यक्ति 2 किलो प्याज ही ले सकता है। गाड़ियों में लदे प्याज को लेने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लगी है।