Ranchi: अपराधिक योजना बनाते 14 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार, मोबाइल और स्कूटी बरामद
Updated: Aug 28, 2023, 17:20 IST

रांची पुलिस ने अपराधिक योजना बनाते 14 अपराधियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों में अंबर कुमार, नीरज कुमार, सनी पासवान, सूरज गुप्ता, मनीष कुमार समेत कई शामिल हैं। एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद के पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सदर थाना, खेलगांव थाना और मेसरा ओपी से 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। रांची पुलिस को जानकारी मिली थी कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में कुछ अपराधी लगे हुए हैं और घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया। इस मामले की जांच करते हुए टीम ने 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा और छिनतई के आठ मोबाइल और सात स्कूटी बरामद किया है।