Ranchi: साधु के वेष में मिले संदिग्ध, लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
आपने जॉली एलएलबी फिल्म तो देखी होगी। उस फिल्म के एक सीन में दिखाया जाता है कि कैसे एक अपराधी साधु का वेश बना कर पुलिस से बचता है। एक वैसा ही मामला राजधानी रांची के पंडरा इलाके में भी सामने आय़ा है। गली गली घूमकर भिक्षाटन कर रहे थे तीन साधुओं को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और गायत्री मंत्र सुनाने को कहा। वहीं किसी ने भी गायत्री मंत्र नहीं सुना पाये। लेकिन जब स्थानीय लोगों ने उनसे उनके पिता का नाम पूछा तो वह आधार कार्ड में लिखे नाम से अलग था। जिसके बाद स्थानीय लोगों को संदेह हुआ और फिर पुलिस के हवाले कर दिया है। लोगों का आरोप है कि तीनों मोहल्ले में घूम-घूमकर घरों की रेकी कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तीनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। बीते कुछ दिनों से इस इलाके में कई चोरियां हुई हैं। एक घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी हो चुकी है। इससे लोग काफी परेशान हैं। इसी की वजह से लोगों का शक और बढ़ गया। गायत्री मंत्र नहीं सुना पाने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तीनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
संदिग्धों के नाम : रोहीन, विकास नगर सोनीपत हरियाणा, अरुण, जफ्फरपुर कलां साउथ वेस्ट दिल्ली, सन्नी, करनाल हरियाणा, हरियाणा और दिल्ली का है आधार कार्ड
जिन तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है उनमें से एक का नाम रोहिन दूसरे का अरुण और तीसरे का सन्नी कुमार है। तीनों के आधार कार्ड में दिल्ली और हरियाणा के पते दर्ज हैं। पुलिस के पूछताछ में तीनों ही अब तक कोई भी ऐसा जवाब नहीं दे पाए हैं, जिनसे यह पुष्टि हो कि वे लोग हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले हैं।
सिटी एसपी सुभांशु जैन ने बताया कि संदेह के आधार पर काजू बगान के मोहल्ले वालों ने तीन साधु के भेष में घूम रहे व्यक्तियों को पुलिस के हवाले किया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। अगर वह उचित जवाब और सबूत मुहैया नहीं किए तो उन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।