Movie prime

Ranchi: ट्रक और बस में लगी आग, जलकर खाक, मामले की जांच में जुटी पुलिस

राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के प्रभात तारा मैदान में रविवार देर रात खड़े ट्रक और बस में आग लग गयी। अगलगी घटना में दोनों वाहन जलकर राख हो गये। लोगों ने जब ट्रक और बस से आग की लपटे उठती देखी तो इसकी जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग की दी। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस और ट्रक दोनों के अधिकांश हिस्से जल गये थे। आग कैसे लगी है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि आशंका जतायी जा रही है कि आसामाजिक तत्वों ने दिवाली के अवसर पर मौका पाकर इस घटना को अंजाम दिया है।