Movie prime

Ranchi: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

 

राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिर टोली में दो पक्षों में हुई विवाद में छह लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। यह मामला लालपुर थाना क्षेत्र के करमटोली अहीर टोली की है जहां जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है। दोनों पक्षों द्वारा तलवार, कुदाली से एक दूसरे पर हमला किया गया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। लालपुर थाने की पुलिस ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिली है और पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह मामला जमीन विवाद सामने आया है।