Movie prime

रांची को जल्द मिलेगी 2 स्मार्ट सड़कों की सौगात, जाम से मिलेगी राहत

रांचीवासियों के लिए अच्छी खबर है। शहर की भीषण ट्रैफिक समस्या को देखते हुए अब दो अहम स्मार्ट सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों परियोजनाओं को अपनी मंजूरी दे दी है, जिससे राजधानी में जाम की परेशानी कम होने की उम्मीद है।

पहली सड़क पुरानी विधानसभा स्थित विवेकानंद स्कूल से शुरू होकर नयासराय रिंग रोड तक जाएगी। यह 6 लेन की एलिवेटेड सड़क लगभग 8.2 किलोमीटर लंबी होगी और इसका निर्माण जगन्नाथपुर मंदिर के रास्ते से गुजरते हुए किया जाएगा। इस परियोजना में लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसमें भूमि अधिग्रहण भी शामिल होगा।

दूसरी सड़क कटहल मोड़ चौक से निकलकर जगन्नाथपुर मंदिर, आलम चौक और साईं मंदिर होते हुए विधानसभा पेरिफेरी लिंक तक बनेगी। यह सड़क चार लेन की होगी और इस पर 338 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

इन दोनों योजनाओं को अब राज्य योजना प्राधिकृत समिति को भेजा गया है, जहां से हरी झंडी मिलने के बाद इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।

पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार के अनुसार, इन सड़कों के निर्माण से रांची की ट्रैफिक की समस्या में भारी कमी आएगी। खासकर वीआईपी और वीवीआईपी मूवमेंट के लिए एलिवेटेड रोड काफी उपयोगी साबित होगी। सड़क के दोनों ओर दो-दो लेन की सर्विस रोड भी बनाई जाएगी, जिससे आम लोगों को भी सहूलियत मिलेगी।