Movie prime

रांची : युवक की घर में घुसकर ह*त्या, स्थानीय लोगों में आक्रोश, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब कांके डैम के पास स्थित मिलन चौक में एक व्यक्ति की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रमेश उरांव के रूप में हुई है, जो कथित रूप से जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे।

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने रमेश उरांव के घर में घुसकर उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि यह हत्या जमीन विवाद से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और घटना के हर पहलु की बारीकी से जांच की जा रही है।