रांची का कार्निवाल बैंक्वेट हॉल सील, अवैध शराब और हंगामे से जुड़ा है मामला

रांची के डिबडीह इलाके में स्थित कार्निवाल बैंक्वेट हॉल को प्रशासन ने सील कर दिया है। यह कार्रवाई उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन ने पुलिस की सहायता से की। जानकारी के अनुसार, बैंक्वेट हॉल में बिना अनुमति शराब परोसे जाने, मारपीट और हंगामे की घटनाओं के चलते यह कदम उठाया गया। इस संबंध में डोरंडा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, 12 मार्च को होली समारोह के दौरान युवक-युवतियों ने नशे में धुत होकर हंगामा और मारपीट की। स्थिति बिगड़ने पर डोरंडा, अरगोड़ा और जगन्नाथपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को खदेड़ा। हंगामा करीब एक घंटे तक चला। डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद के अनुसार, पुलिस पहुंचते ही अधिकांश लोग मौके से फरार हो गए, लेकिन कुछ ने पुलिस से बहस की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। बाद में उन्हें डोरंडा थाना लाया गया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

प्रशासन अब इस मामले की गहन जांच कर रहा है और बैंक्वेट हॉल प्रबंधन की भूमिका की भी समीक्षा की जा रही है।