Movie prime

रांची के प्रतिष्ठित अलंकार ज्वेलर्स में लाखों की चोरी, भरोसेमंद कर्मचारी ही निकला गुनहगार

रांची के एसी मार्केट स्थित मशहूर अलंकार ज्वेलर्स में करीब एक किलो सोने की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना ने प्रतिष्ठान के मालिकों को चौंका दिया है। अलंकार ज्वेलर्स के पार्टनर विवेक कुमार शुक्ला को बीते कुछ महीनों से स्टॉक में गड़बड़ी का एहसास हो रहा था। कभी कोई चेन तो कभी कोई अंगूठी गायब मिलती थी, लेकिन फर्क इतना मामूली होता कि उस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। जब पूरे स्टॉक का मिलान किया गया, तो स्थिति गंभीर निकली—करीब 1 करोड़ 34 लाख रुपये मूल्य के गहने रहस्यमय तरीके से गायब थे। 

भरोसे को तोड़ने वाला ‘अपना ही आदमी’ निकला चोर
जब संदेह गहराया, तो ज्वेलरी शॉप के CCTV फुटेज की जांच की गई, और जो सच सामने आया, उसने सभी को हैरान कर दिया। यह कोई बाहरी बदमाश नहीं था, न ही कोई हथियारबंद लुटेरा, बल्कि यह चोरी दुकान के भीतर से ही की जा रही थी—और इसका मास्टरमाइंड था वही कर्मचारी, जिस पर मालिकों ने सबसे ज्यादा भरोसा किया था।

महीनों तक चलने वाली चोरी
CCTV फुटेज से खुलासा हुआ कि कर्मचारी चंदन कुमार फरवरी से ही धीरे-धीरे गहने गायब कर रहा था। यह कोई अचानक किया गया अपराध नहीं था, बल्कि एक लंबी योजना के तहत की गई संगठित चोरी थी। पुलिस ने इस मामले में लोअर बाजार थाने में केस दर्ज कर लिया है।

थानेदार दयानंद के नेतृत्व में पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर चंदन कुमार की पहचान कर ली है। अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने चोरी के और भी सबूत इकट्ठा करने के लिए कई फुटेज की बारीकी से जांच शुरू कर दी है।