कलाकृति से दिया पोषण और स्वच्छता का संदेश, रंगोली, पेंटिंग्स, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

मेदिनीनगर (पलामू)। केंद्रीय संचार ब्यूरो, डाल्टनगंज के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह, स्वच्छ भारत अभियान, मेरी माटी मेरा देश, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लेकर सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स गढ़वा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत उपर्युक्त विषय से संबंधित रंगोली, पेंटिंग्स, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने अपनी कलाकृति के जरिए जागरूकता का संदेश दिया।
इससे पूर्व क्षेत्रिय प्रचार अधिकारी डाल्टनगंज गौरव कुमार पुष्कर ने राष्ट्रीय पोषण माह एवं स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि स्वच्छता एवं पोषण का एक दूसरे से गहरा संबंध है। सही पोषण के लिए स्वच्छता जरूरी है। श्री पुष्कर ने नारी शक्ति वंदना अधिनियम, पीएम विश्वकर्म योजना एवं मेरी माटी मेरा देश के बारे में भी विस्तार पूर्वक छात्राओं को जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री रेयाज अहमद ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्राओं का सर्वांगीण विकास होगा। प्रतियोगिताओं के समन्वय एवं संचालन में क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री मनोज कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही जबकि विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं और शिक्षकों ने इसमें सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता ही सेवा के तहत विद्यालय की सभी छात्राओं को स्वच्छता के महत्व की जानकारी देते हुए स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।
विशेष जागरूकता कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण
केंद्रीय संचार ब्यूरो डाल्टनगंज के द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को इसी विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना की आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किशोरियों को पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी।