Movie prime

सरकारी शराब दुकान में 45 लाख की हेराफेरी, चार कर्मियों पर गबन का आरोप

रांची के लालपुर इलाके में स्थित एक सरकारी शराब दुकान से जुड़ा एक बड़ा आर्थिक घोटाला सामने आया है। यहां दुकान के चार कर्मचारियों पर लगभग 45 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा है। इस मामले में दुकान का संचालन देखने वाली कंपनी एमएस फ्रंटलाइन बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक सर्वजीत कुमार की शिकायत पर लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

करमटोली चौक की दुकान में हुआ फर्जीवाड़ा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, करमटोली चौक के पास स्थित इस सरकारी शराब दुकान में गोवर्धन ठाकुर, निरंजन उरांव, राकेश कुमार और सौरभ कुमार सिंह नामक कर्मचारियों ने मिलकर जुलाई 2023 से फरवरी 2025 के बीच यह हेराफेरी की। ऑडिट और भौतिक जांच के दौरान इसका खुलासा हुआ, जिसमें पाया गया कि इस अवधि में दुकान में लगभग 16 करोड़ रुपये की शराब होनी चाहिए थी।

चोरी, आग और हिसाब का घालमेल
जांच में यह भी सामने आया कि 27 मार्च 2024 और 25 अक्टूबर 2024 को दुकान में चोरी की घटनाएं हुई थीं, जिसमें करीब 21 लाख की शराब गायब पाई गई। इसके अलावा, जनवरी 2025 में दुकान में आग लगने की घटना घटी, जिससे एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जलकर खाक हो गई। सभी नुकसान का आंकलन करने के बाद भी दुकान से केवल 14 करोड़ 21 लाख रुपये ही सरकारी खाते में जमा किए गए, जबकि जमा राशि 14 करोड़ 66 लाख होनी चाहिए थी।

इस तरह करीब 45 लाख रुपये का गबन सामने आया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लालपुर थाना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।