साहिबगंज : चौकीदार भर्ती की शारीरिक परीक्षा दूसरे दिन भी जारी, 221 अभ्यर्थियों ने दिखाया दमखम

साहिबगंज के सिदो-कान्हू स्टेडियम में मंगलवार को चौकीदार भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक जांच और दौड़ का आयोजन दूसरे दिन भी हुआ। लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को इस दौर में शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करना था। दौड़ में कुल 237 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 221 ने हिस्सा लिया जबकि 16 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। शारीरिक जांच के बाद प्रतिभागियों को दौड़ और साइकिल परीक्षण में हिस्सा लेना पड़ा।
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 1600 मीटर की दौड़ पांच मिनट में पूरी करने पर 20 अंक दिए गए, वहीं छह मिनट में पूरी करने पर 10 अंक तय थे। छह मिनट से अधिक समय लेने वालों को बाहर कर दिया गया। महिला अभ्यर्थियों को भी 1600 मीटर की दौड़ आठ मिनट में पूरी करनी थी। दौड़ के बाद साइकिल चलाने का परीक्षण किया गया, जिसमें 105 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। एक बार में 30 अभ्यर्थियों को दौड़ाया गया ताकि व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

शारीरिक परीक्षण के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। उपायुक्त हेमंत सती ने स्वयं निरीक्षण कर पूरी प्रक्रिया की निगरानी की। सभी दस्तावेज और वीडियो रिकॉर्डिंग को सील कर जिला कोषागार में सुरक्षित रखा गया। बताते चलें कि मौके पर डीडीसी सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम भगत, डीएसओ झुन्नू मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी और दंडाधिकारी मौजूद रहे।