चांडिल में नहीं थम रही बालू तस्करी, प्रशासन की कार्रवाई में चार हाइवा जब्त

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बावजूद अवैध बालू तस्करी बेरोकटोक जारी है। इस काले कारोबार पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने बुधवार देर रात ईचागढ़ और तिरुलडीह थाना क्षेत्र में औचक छापेमारी की। इस दौरान गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच की गई।
कार्रवाई के तहत प्रशासन ने अवैध रूप से बालू लदे चार हाइवा जब्त किए और उन्हें संबंधित थाना को सौंप दिया। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की आगे जांच जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस-प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि रात के अंधेरे में अवैध रूप से बालू का कारोबार फल-फूल रहा है। इसी के आधार पर सरायकेला-खरसावां डीसी रवि शंकर शुक्ला के निर्देश पर चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने ईचागढ़ और तिरुलडीह थाना क्षेत्र के टीकर, सोड़ो, सपादा और तिरुलडीह समेत अन्य इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान अवैध बालू लदे चार हाइवा जब्त किए गए। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि बालू माफियाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।