Movie prime

स्कूली बच्चों को नशे की गिरफ्त में धकेलने वाला शहबाज खान गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद

स्कूली छात्रों को नशे के दलदल में फंसाने वाले आरोपी शहबाज खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसकी निशानदेही पर उसके साथी गुड्डू खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान शहबाज खान के पास से एक मोटरसाइकिल, 75 बोतल कफ सिरप, 144 नशीले कैप्सूल (6 पत्ते) और 1340 रुपये नकद बरामद किए हैं। ये दोनों आरोपी स्कूली छात्रों को निशाना बनाकर उन्हें नशीली दवाओं की सप्लाई करते थे। इस मामले की जानकारी आज सीनियर डीएसपी मुख्यालय-1, अमर कुमार पांडेय ने दी।

पुलिस की रेड में पकड़ा गया आरोपी
डीएसपी ने बताया कि टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सरला-बिरला स्कूल के आसपास नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री की जा रही है और स्कूली छात्र इनका मुख्य निशाना हैं। इस सूचना पर डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार सीनियर डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और बताई गई लोकेशन पर छापा मारा गया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने शहबाज खान को रंगे हाथों दबोच लिया। उसके पास से नशीली दवाइयां, बाइक और नकदी जब्त कर ली गई। पूछताछ के दौरान उसने अपने साथी गुड्डू खान का नाम भी उगल दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस अभियान में डीएसपी अमर कुमार पांडेय के अलावा, टाटीसिल्वे थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा, एसआई मिंटू भारती, प्रवेश कुमार सिन्हा और एएसआई बलभद्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश कर रही है।