Movie prime

शंकर रवानी हत्या कांड: किंगपिन अमित मुखिया समेत 7 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

शंकर रवानी की हत्या में मुख्य षड्यंत्रकारी माने जाने वाले शिवपुर विक्रमगंज, रोहतास के निवासी अमित सिंह उर्फ अमित मुखिया सहित सात लोगों के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस वारदात में शूटर की भूमिका निभाने वाले आटो मोकामा, पटना के सिपुल कुमार उर्फ विराज कुमार और हसनपुरा बेउर, पटना के रंजीत कुमार उर्फ बिट्टू भी शामिल हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि 18 जुलाई को हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ पर शंकर रवानी पर इन्हीं दोनों ने गोली चलाई थी।

षड्यंत्र में हर कोई निभा रहा था अलग-अलग भूमिका
पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड के पीछे अमित मुखिया का हाथ था, जिसने शूटरों को हत्या के लिए तैयार किया था। इसके अलावा, पुलिस की जांच में जेल भेजे गए अशोक सम्राट के पुत्र विवेक कुमार सिंह का नाम भी सामने आया है, जिसने शूटरों को ठहराने और उन्हें भागने में मदद की थी। अन्य आरोपियों में हरला थाना क्षेत्र के ललन, नागेश्वर, और दिनेश का भी नाम शामिल है, जिनकी भूमिका शूटरों को रास्ता दिखाने और हत्या की योजना में रही। इन सभी के अलावा वाहन चालक वीरेंद्र की निशानदेही पर पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया, जिसमें कारबाइन, एके-47, तीन पिस्टल और गोलियां शामिल थीं।

वारंट जारी होते ही पुलिस सक्रिय
इस मामले में पुलिस ने पहले ही सेक्टर 12 में संजय सिंह के गोदाम से हथियार बरामद किए थे, जिसके बाद एनआईए से जांच की अनुशंसा भी की गई है। जेल भेजे गए वीरेंद्र और अन्य आरोपियों के बयान अदालत में दर्ज किए जा चुके हैं। अब तक इस मामले में राजू दुबे, अशोक सम्राट और वीरेंद्र सहित अन्य को जेल भेजा जा चुका है। सात आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी होते ही पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गई है।